बेहतरीन कार्य के लिए पुलिसकर्मियों को पुलिस उपायुक्त ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । पुलिस उपायुक्त कुलदीप सिंह ने आज ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 07 पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। ये सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में बेहतरीन कार्य करने के लिए चुने गए हैं।
सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र, मुख्य सिपाही हितेन्द्र, सिपाही विशाल,रमन, जोगिंदर, व एसपीओ ओम प्रकाश, संजू का नाम शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों को नशा विक्रेताओं के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही, आम जनता के बीच विश्वास स्थापित करने और अपराधियों की धरपकड़ जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है। पुलिस उपायुक्त ने सभी को भविष्य में भी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।