धुंध व कोहरे में सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाओं को खत्म करने को लेकर उपायुक्त ने विभागों को दिए निर्देश
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सर्दी व कोहरे के मौसम में वाहन चालकों से की सावधानी बरतने की अपील
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला में धुंध व कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने संबंधित विभागों को जरूरी एवं आवश्यक के दिशा निर्देश दिए हैं। इसके साथ-साथ उपायुक्त ने वाहन चालकों से भी धुंध व कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की है।
उपायुक्त ने कहा है कि सर्दी के मौसम में धुंध व कोहरे के कारण सड़कों पर कम दृश्यता होना सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण बनता है।
उपायुक्त ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में सड़क व फुटपाथ को बाधित करने वाले पेड़-पौधों की टहनियों की कटाई-छंटाई करें। पेड़-पौधों की टहनियां आदि की अतिवृद्धि जो दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है, की कटाई छंटाई जरूरी है।
इसी प्रकार उपायुक्त ने सड़कों पर सफेद, पीली पट्टी, कैटआई, हजार्ड मार्कड, पेट बोर्ड, जेबरा क्रासिंग तथा रम्बल रिट्रप्स आदि लगवाने के लिए लोक निर्माण विभाग व एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ताकि धुंध के चलते वाहन चालकों को वाहन चलाने में आसानी हो।
इसके साथ-साथ उपायुक्त ने वाहनों से भी धुंध व कोहरे में सावधानी बरतने की अपील की है। सर्दी कोहरे के मौसम में एहतियात उपायों से नागरिक स्वयं ही नहीं, बल्कि दूसरे को भी सुरक्षित रख सकें।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर दृश्यता कम रहने की संभावना है। ऐसे में सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी। वाहन मालिक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हो। कोहरे के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हेड लाइट का इस्तेमाल करें, क्योंकि धुंध के दौरान हाई-बीम हेड लाइट कारगर नही होती है। इंडिकेटर को भी ऑन रखें ताकि दूसरे वाहन को भी आपकी कार का पता चल सके। यदि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फॉग लाइट को उपयोग अवश्य करें।
उन्होंने कहा कि दृश्यता बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। ड्राइव करते समय जरूरी है कि आपका पूरा ध्यान सड़क पर हो। धुंध के दौरान गाड़ियो की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए है कि वे वाहन चालकों को इस बारे में निरंतर जागरूक करते रहें।