अस्पतालों में मिल रही खामियां होंगी दूर: उप सिविल सर्जन 

0

-भर्ती मरीजों से मुलाकात में सुविधाओं को जांचा
-नूंह सीएचसी व नल्हड़ मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला स्वास्थ्य विभाग नूंह के नवनियुक्त उप सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर मलिक ने शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नूंह का दौरा किया। खामियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उप सिविल सर्जन ने वार्डों में भर्ती मरीजों से बातचीत की और ओपीडी में आने वाले मरीजों को मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश पर विभिन्न अस्पतालों का दौरा किया जा रहा है ताकि वहां चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं और योजनाओं को बेहतर किया जा सके। किसी कारणवश रुके कामों को जल्द पूरा करने पर जोर दिया। अगले कुछ महीनो में नूंह के लिए अलग जिला क्षयरोग केंद्र बनकर तैयार होगा जिसका कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। इससे एमडीआर समेत साधारण टीबी के मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में एआरटी सेंटर, एमडीआर टीबी केयर केंद्र की सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की गई। फाल्कन ट्यूब में आने वाले सैंपलों की गुणवत्ता के साथ-साथ उन्हें डेली वेज ऑनलाइन करने के आदेश भी दिए। नल्हड़ और नूंह डीएमसी को आधुनिक रूप देने पर जोर दिया। मौके पर डॉक्टर जकरिया खान, डीपीसी मोहम्मद अरशद, कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शाकिर, असिस्टेंट नरेश कुमार समेत के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *