मृतक का पिता न्याय की मांग को लेकर जल्द शुरू करेगा अनशन
बागोत गांव में बीती 13 दिसंबर की रात्री के समय किया था 26 वर्षीय युवक ने सुसाइड
18 दिन बाद भी नहीं हो सका है शव का अंतिम संस्कार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । गांव बागोत में 26 वर्षीय युवक मोहित द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के 18वें दिन मंगलवार को भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। मृतक के पिता कैलाशचंद ने कार्रवाई की मांग को लेकर सर्दी के मौसम में कपडे उतार कर अनशन पर बैठने की बात कही है। अनशन कब से तथा कहां करेगें इस बारे में अभी शंसय बना हुआ है। उनका मानना है कि पुलिस सुसाइड नोट पर कार्रवाई करती है। उसके मृतक बेटे ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा लेकिन सरकार व प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो वे भी सुसाईड करेगें जिसका नोट पहले ही लिखकर तैयार कर लिया है। जिसे एक ’यू ट्यूब’लिंक पर जारी किया गया है। जिसमें अनशन की तिथि व स्थान का उल्लेख नहीं किया गया है। नोट में पूर्व मंत्री सहित 8 व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है। जिन पर कार्रवाई के लिए प्रदेश एवं केंद्र के जनप्रतिनिधियों को पत्र भेजा जायेगा उसके बाद अनशन शुरू किया जायगा। इससे पूर्व उनकी ओर से अपने पुत्र का अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट,वाराणसी, काशी में अंतिम संस्कार करने की बात कही जा रही थी। प्राथमिकी न होने पर वे न्याय के लिए 7 जनवरी के बाद कोर्ट की शरण में जाएगें। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा गांव के मोजिजान लोगों तथा रिश्तेदारों द्वारा मृतक के पिता कैलाशचंद को समझाने के काफी प्रयास किए जा चुके हैं। लेकिन वे पहले प्राथमिकी दर्ज करने करने की बात पर अडे हुए हैं। पुलिस उन्हें साक्ष्य उपलब्ध करवाने की बात कह रही है। मृतक 26 वर्षीय युवक मोहित का शव पोस्टमार्टम बीती 14 दिसंबर को किया गया था। उसका शव पिछले 18 दिन से उप नागरिक अस्पताल कनीना के फ्रीजर में रखा हुआ है।