पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन अपूरणीय क्षति मौलाना उवैसी
इतिहास उन्हे सैकूलर किरदार और इमान दार रहनूमा के तौर पर याद रखेगा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । मिनहाज ए रसूल के सचिव व दारूल बियावर के कुलपति मौलाना उस्मान अवैसी चिल्ली ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख वयक्त किया है और इसे भारत देश के लिए बड़ी अपूरणीय क्षति बताया है।मौलाना अवैसी ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने एक विख्यात अर्थशास्त्री, सक्षम राजनीतिज्ञ और प्रतिष्ठित इमान दार नेता के रूप में देश के विकास और स्थिरता में बहुमूल्य सेवाएं प्रदान की हैं। उनके नेतृत्व में देश में न केवल आर्थिक सुधारों की नींव रखी गई, बल्कि शांति, विकास और सभी के लिए न्याय की मजबूत परंपरा को बढ़ावा मिला। इस के अलावा
उनके आर्थिक सुधारों ने आधुनिक भारत को आकार दिया उन के देहांत की खबर वास्तविक तौर पर देश के लिए अफसोसनाक वाकिया है
मौलाना अवैसी ने कहा कि उन्होंने अपने निर्विवाद व्यक्तित्व, सहिष्णुता और जनसेवा की भावना से एक मिसाल कायम की। वह राजनीति में शिष्टता और सिद्धांतों पर अडिग रहने वाले एक आदर्श व्यक्ति थे, जिनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। उन्होंने देश के मुसलमानों के आर्थिक संकट के कारण सच्चर कमेटी का गठन किया और सच्चर समिति के कुछ महत्वपूर्ण सुझावों को लागू करने का भी प्रयास किया। उनके निधन पर मौलाना अवैसी ने उनके परिवार और उनके सभी चाहने वालों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त किया! काबिल ए जिक्र है कि मौलाना उवैसी ने मन मौहन सिंह के दौर में अल्पसंख्यक और पिछड़े वर्गो के समस्याओं के निवारण के लिए के लिए देश भर में यात्राएं की। इस दौरान उन से बार बार मुलाकातें रही।