एथलेटिक्स हरियाणा की बेटियां भुवनेश्वर उड़ीसा नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक और 4 रजत पदक एवं 1 कांस्य पदक सहित 7 साथ पदक जीतकर कर रही हरियाणा राज्य का नाम किया रौशन।

हरियाणा | दिलबाग सिंह अध्यक्ष एथलेटिक्स हरियाणा ने बताया कि 40वीं जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर उड़ीसा में एथलेटिक्स हरियाणा के 145 एथलीट खिलाडियों का बड़ा दल भाग लेकर हरियाणा राज्य के लिए सभी रंगों के पदकों की झडी लगाकर एथलेटिक्स हरियाणा का डंका बजा रहे।
प्रदीप मलिक महासचिव एथलेटिक्स हरियाणा ने कहा कि एथलेटिक्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (ए एफ आई) के द्वारा 40वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का 5 दिवसीय आयोजन कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर (उड़ीसा) में 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक किया जा रहा है।
एथलेटिक्स हरियाणा टीम में टीम मैनेजर पुनित और रोहतास एवं टीम कोच जसवंत सिवाच और बीरबल ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक विजेता बनने पर दी बधाई।
सत्यवीर धनखड मीडिया प्रभारी खेल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 18 साल लड़की में सीमा(भिवानी)ने हैप्टाथलान इवेंट में 4725 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक और मुस्कान(फतेहाबाद) ने 4203 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीता और रजत पदक बद्दी व्यशाली तेलंगाना ने प्राप्त किया।
आरती (झज्जर)18 साल 200 मीटर दौड़ में 24 सेकेंड 25 माइक्रोन का समय देकर स्वर्ण पदक विजेता बनी और मोनिका पश्चिम बंगाल ने रजत एवं राशि सिंह उत्तरप्रदेश ने कांस्य पदक जीता।
प्राची (सोनीपत)20 साल ने हाई जंप में 1 मीटर और 66 सैंटीमीटर की ऊंची छलांग लगाकर रजत पदक,रीत राठौड़ उत्तरप्रदेश ने स्वर्ण पदक और अखिला के केरला ने कांस्य पदक जीता। मिक्स रिले 20 साल आयु वर्ग में मोहित कुमार(हिसार),क्षितिज
शर्मा(गुरुग्राम),कविता
(जींद) और तमन्ना(जींद) की टीम ने 3 मिनट 31सेकेंड और 08 माइक्रोन का समय देकर रजत पदक जीता, स्वर्ण पदक उत्तरप्रदेश टीम ने और कांस्य पदक तमिलनाडु टीम ने जीता।
प्रिया(हिसार)ने 20 साल आयु वर्ग हैप्टाथलान इवेंट में 4173 अंक अर्जित कर कांस्य पदक जीतकर हरियाणा राज्य का नाम रौशन किया और श्रीतेजा थोलम तेलंगाना ने स्वर्ण पदक एवं हर्षिता गोस्वामी दिल्ली ने रजत पदक पर कब्जा किया।
डिस्कस थ्रो इवेंट में ओशिन (हिसार)18 साल लड़की वर्ग में 43 मीटर 33 सैंटीमीटर की थ्रो के साथ रजत पदक और अमानत कम्बोज पंजाब ने स्वर्ण पदक एवं एवं डिम्पी सैनी उत्तरप्रदेश ने कांस्य पदक, लांग जंप 16 साल में दिक्षा (झज्जर)ने 4 मीटर 11 सैंटीमीटर की लम्बी छलांग के साथ रजत पदक जीता और इस इवेंट में स्वर्ण पदक धान्यास तमिलनाडु ने एवं कांस्य पदक अनामिका अजेश केरला ने प्राप्त किया।