जिला युवा महोत्सव 2025 की तिथियों में बदलाव अब 6 ओर 7 नवंबर 2025 को किया जाएगा – प्रधानाचार्य सुधीर कुमार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | निर्देशनालय, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा द्वारा जारी नवीन कार्यक्रम के अनुसार “जिला युवा महोत्सव 2025” की तिथियों में संशोधन किया गया है। यह महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने, पारंपरिक कला को सहेजने तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देने का एक सशक्त मंच प्रदान करता है। जिले में जिला युवा महोत्सव का आयोजन 06 नवम्बर से 07 नवम्बर 2025 तक किया जाएगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 05 नवम्बर 2025 तय की गई है।
इस महोत्सव के दौरान युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिनमें विशेष रूप से —
समूह लोक नृत्य ,समूह लोक गीत, कहानी लेखन, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता,
पोस्टर मेकिंग, लोक वाद्य यंत्र एकल एवं समूह वादन, लोक कला एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियां तथा विज्ञान मेला
जैसे आकर्षक कार्यक्रम शामिल हैं।
इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जिले के प्रतिभाशाली युवाओं को राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाने और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। सभी शैक्षणिक व प्रशिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया गया है कि वे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
सभी जिलों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि वे संशोधित कार्यक्रम के अनुसार जिला युवा महोत्सव 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन करें, ताकि अधिकाधिक युवा इसमें भाग लेकर हरियाणा की लोक संस्कृति और परंपराओं को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकें।