आमजन के खोये हुए 36 मोबाईलों को साईबर सैल, नूंह की पुलिस टीम ने ट्रैस कर उनके मालिकों को सौंपां
-बरामद मोबाइलों की कीमत लगभग दस लाख रुपये ।
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह साईबर सैल ने माह अक्टूबर में लाखों रूपये कीमत के 36 मोबाईल फोनों को ट्रेस करते हुये बरामद किया है जिन्हें राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक नूंह द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानपूर्वक उनके मालिको को सौंपा गया है । बरामद मोबाईल अलग-अलग कम्पनी के थे जिनकी कीमत करीब दस लाख रूपये है । खोये हुये मोबाईलों को पाकर मोबाईल मालिकों के चेहेरे पर खुशी छलक पडी तथा उन्होनें पुलिस द्वारा उनके खोये हुये मोबाईल बरामद कर सौंपने पर नूंह पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस की प्रशंसा की ।
बता दें कि इससे पहले भी जिला नूंह पुलिस ने अक्टूबर 2025 में लाखों रुपए के मोबाइलों को ट्रेस करके उनके असल मालिकों के हवाले किया था ।
इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने साईबर सैल ईन्चार्ज सुरेश कुमार वा उनकी टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें शाबाशी देकर उनका उत्साहवर्धन किया है।
