जम्मू कश्मीर में कायरतापूर्ण हमले के दोषियों को मिले सख्त सजा: आफताब अहमद

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जम्मू कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस के नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मांग की है कि जम्मू कश्मीर में कायरतापूर्ण हमले के दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
विधायक आफताब अहमद ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा देश इस बर्बर हमले से स्तब्ध है। यह घटना न केवल अमानवीय है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और इस हमले के पीछे की साजिश को बेनकाब किया जाए।
विधायक आफताब अहमद ने तत्काल न्याय सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा कि
निर्दोष लोगों की हुई मौत बेहद दुःखद, दुर्भाग्यपूर्ण व अमानवीय है। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है और पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।