₹5,000 के इनामी बदमाश तथा अदालत से पीओ घोषित आरोपी को किया गिरफ्तार

0

City24news@सचिन भारद्वाज

होडल | जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला के  नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है । इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच हथीन इंचार्ज उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम ने मुखबिर  की सूचना के आधार पर राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से डकैती वारदात में करीब 25 साल से फरार चल रहे पीओ करार एवं ₹5000 के इनामी बदमाश को काबू करने में सफलता हासिल की है ।  क्राइम ब्रांच हथीन इंचार्ज उप निरीक्षक दीपक गुलिया के अनुसार वर्ष 1999 में 67000 रूपए और एक टेप रिकॉर्डर की डकैती वारदात के संबंध में थाना विराटनगर  जयपुर राजस्थान में दर्ज अभियोग संख्या 09/1999 में उनकी टीम ने मुखवर तंत्र की सहायता से पिछले 25 साल से राजस्थान पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहे आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर फरार के चलते राजस्थान पुलिस द्वारा ₹5000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था तथा आरोपी अदालत से पीओ करार भी था। उक्त मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा पहले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका था। आरोपी के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश करके, थाना विराटनगर  जयपुर राजस्थान के हवाले किया जायेगा। इंचार्ज उप निरीक्षक दीपक गुलिया की टीम ने पिछले तीन माह की अवधि के दौरान ही 11 इनामी बदमाशों पर शिकंजा कसने में सफलता हासिल की है। इनमें ₹50000 का एक, ₹5000 के चार, ₹2500 का एक, ₹2000 के चार तथा ₹1000 का एक इनामी बदमाश शामिल है जिन पर हत्या,लूट ,हत्या के प्रयास,गौकशी , रेप,पॉक्सो आदि संगीन मामले दर्ज थे तथा लंबे समय से फरार चल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *