पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ कायराना आतंकी हमला दुर्भाग्यपूर्ण: संतोष यादव

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जम्मू कश्मीर स्थित पहलगाम के सैमरन पार्क में पर्यटकों पर आतंकवादियों ने बेहद ही कायराना तरीके से हमला किया है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। ये बातें हरियाणा विधान सभा की पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई होगी। केंद्र की मोदी सरकार अपराध के सख्त खिलाफ है। इस घटना के बाद हर भारतीय की आंख नम है और इस दुख को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। इस दुखदाई घटना से पूरा देश दुखी है और इस दुख की घड़ी में केंद्र और प्रदेश सरकार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है। संतोष यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा की और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना के बाद सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में पांच ऐतिहासिक फैसले लिए हैं इनमें सिंधु जल समझौता रद्द कर दिया गया है, उच्चायोग में रक्षा सेवकों के पद तत्काल खत्म कर दिए गए हैं और पदों पर मौजूद लोगों को वापस जाने के लिए कह दिया गया है तथा राजनीतिकों की संख्या भी घटा दी गई है । इसके अलावा अटारी वाघा सीमा को बंद कर दिया गया है तथा पाकिस्तानी नागरिकों को सार्क वीजा पर भारत आने की अनुमति नहीं होगी और जो आए हुए हैं उन्हें दो दिन के अंदर वापस जाने के आदेश दिए थे।
इस हमले में लगभग 27 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, जिसका विरोध निरंतर जारी है। जिस प्रकार लोगों का धर्म पूछ कर आतंकवादी घटना को बर्बरता पूर्वक अंजाम दिया है वह अमानवीय है। संतोष यादव ने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश को कमजोर करने के जो मंसुबे पाल रही है उन मंसुखों को कभी भी पूरा नहीं होने दिया जाएगा। मोदी सरकार इस आतंकवादी घटना पर कठोर कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है । इस आतंकी हमले का मोदी सरकार और हमारे वीर सैनिक मुंहतोड़ जवाब देंगे तथा पीड़ित परिवारों के साथ न्याय करने का काम करेंगे।