न्यायालय ने बंदरों के आतंक मामले में नगरपरिषद को किया तलब
एडवोकेट सुनील भार्गव लड़ रहे हैं बंदरों के आतंक के खिलाफ लड़ाई
सीएलजी समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील भार्गव शहर में बंदरों के आतंक से
City24news/निकिता माधौगढ़िया
रेवाड़ी | परेशान जनता की लड़ाई लड़ रहे हैं। एडवोकेट भार्गव ने बताया कि उन्होंने बंदरों के आतंक को लेकर एक शिकायत पब्लिक यूटिलिटी कोर्ट में की थी। अदालत ने नगर परिषद रेवाड़ी को आदेश दिए थे के रेवाड़ी शहर के बंदरों को पकड़ा जाए ताकि शहर के लोगों को बंदरों के आतंक से मुक्ति मिल सके लेकिन नगर परिषद द्वारा बंदरों को पकड़ा नहीं गया। इसी विषय को लेकर नगर परिषद के खिलाफ एक एग्जीक्यूशन सिविल जज अदालत में दायर की जिसकी आज की तारीख थी। जिसमें नगर परिषद की ओर से चीफ सेक्रेटरी इंस्पेक्टर सुधीर यादव अदालत में पेश हुए और उन्होंने अपना पक्ष रख कर कहा कि हमने बंदरों को पकड़ने के लिए ठेका दे दिया गया है। सुनील भार्गव एडवोकेट ने माननीय अदालत को बताया कि अभी भी शहर के अंदर बहुत ज्यादा बंदर है तथा लोगों को घर में घुसकर काट रहे हैं, खास तौर पर शक्ति नगर, सेक्टर 3, सेक्टर 4 व शहर के अन्य स्थानों पर भी बंदरों का आतंक बरकरार है। जिस पर नगर परिषद की तरफ से यह आश्वासन दिया गया कि जल्दी ही शहर के अन्य स्थानों पर भी बंदरों को पकड़ लिया जाएगा। जिस पर माननीय अदालत ने आगामी तारीख पेशी 19 सितंबर तक अपनी स्टेटस रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है।