बिजली चोरी करने वाले तथा 5 हजार से अधिक बिल की राशि लंबित वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ निगम करेगा छापेमार कार्रवाईःएसडीओ

0

Oplus_0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली सप्लाई करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। जिसके चलते बिजली लाईनों के नीचे पेडों की कटिंग करने तथा बिजली सप्लाई उकरणों की मरम्मत का कार्य भी समय-समय पर किया जाता है। बिजली निगम कार्यालय बूचावास के एसडीओ अरूण कुमार ने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह बिल वितरित करने का शेड्यूल निर्धारित किया जा चुका है। उपभोक्ता नियत समय पर बिजली निगम कार्यालय या आनलाईन नियमित रूप से बिलों को भुगतान करें। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि वे बिजली की चोरी न करें तथा बिल की अदायगी समय पर करें। बिलों में आई त्रुटि को उपभोक्ता निगम कार्यालय में दुरूस्त करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि 5 हजार एवं उससे अधिक लंबित बिल की राशि वाले उपभोक्ताओं के मीटर उखाडे जाएगें। ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान कर जल्द ही ये अभियान चलाया जाएगा। बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ छापेमारी की जाएगी। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर कहा कि वे नगें पैर बिजली के उपकरणों को न छुएं, बिजली संचालित उपकरणों की जांच-परख करने के बाद इस्तेमाल करें।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *