निगम ने विभिन्न मामलों में किए 132 चालान: एशवीर सिंह
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के दिशा-निर्देशों पर फरीदाबाद शहर में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में स्पेशल सैनिटेशन ऑफिसर एशवीर सिंह की देखरेख में विभिन्न उल्लंघनों पर चालान किए गए।
जांच एवं कार्रवाई के दौरान पॉलिथीन उपयोग पर 45, कूड़ा फैलाने पर 50, आग जलाने पर 32, डेयरी संचालन पर 02, मीट शॉप पर 01 तथा ओडी (अन्य उल्लंघन) के तहत 02 चालान किए गए। इस प्रकार कुल 132 चालान किए गए।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि स्वच्छता एवं पर्यावरण से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
निगम ने आमजन से अपील की है कि वे प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग न करें, कूड़ा निर्धारित स्थानों पर ही डालें और नगर निगम के नियमों का पालन कर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें।
