कनीना के निर्माणाधीन लघु सचिवालय का निर्माण कार्य अंतिम चरण में
बिजली-पानी तथा फर्नीचर फिटिंग के बाद जनवरी 2025 में होगा सुपुर्द
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना में मार्च 2022 से शुरू किए गए लघु सचिवालय भवन का निर्माण कार्य जनवरी 2025 तक ’फिनिश’ होने की संभावना है। लोक निर्माण विभाग की देखरेख में इसका कार्य हांलाकि धीमी गति से चला है जिसके चलते करीब 9 से 12 माह का समय ’एक्सटेंड’ करवाना पडा। अब भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन रंग-रोगन,बिजली फिटिंग, अगिनशमन यंत्र, खिडकी दरवाजे सहित फर्नीचर का कार्य बाकी है। इस कार्य के पूरा होने के बाद आमजन को एक ही छत के नीचे सभी कार्यालय संचालित होने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि प्रदेश की पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव के संयोजन में तत्कालीन सीएम मनोहर लाल ने वर्ष 2015 में राजकीय महाविद्यालय कनीना के प्रांगण में आयोजित जनसभा में इसके बजट अलाट करने करने की घोषणा की थी। 2019 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद विधायक सीताराम यादव,अभय सिंह व केंद्रीय वजीर राव इंद्रजीत सिंह एवं हाईकोर्ट के न्यायधीश की उपस्थिति में 23 मार्च 2022 को उप मंडल स्तरीय न्यायालय भवन तथा लघु सचिवालय का शिलान्यास किया किया गया था। लघु सचिवालय का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था जबकि उपमंडल स्तरीय न्यायालय भवन का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है। बिना उचित भवन के कनीना में संचालित दो नियमित एवं एक साप्ताहिक फेमिली कोर्ट भी जैसे-तैसे काम चला रही हैं। अधिवक्ता भी गर्मी-सर्दी एवं बारिश में टीनशैड के नीचे बैठकर कार्य करने को मजबूर हैं। बहरहाल लघु सचिवालय का कार्य पूरा होने के बाद आमजन को सुविधा मिलेगी। अटेली हलके की नवनिर्वाचित विधायक एवं प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव द्वारा भवन का उद्घाटन किया जायेगा। एसडीएम अमित कुमार बताया कि निर्माण कर रही कम्पनी को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण का कार्य पूरा होने पर एसडीएम कार्यालय सहित अन्य उपमंडल स्तरीय कार्यालय नए भवन में संचालित होगें।