अवैध कॉलोनियों में हो रहे निर्माण कार्य को बुलडोजर ने किया जमींदोज
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला नगर योजनाकार विभाग लगातार अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई कर रहा है। विभाग को जैसे ही अवैध कॉलोनियों की सूचना प्राप्त होती है,वहीं बुलडोजर कार्रवाई से निर्माण कार्य को जमीदोज किया जा रहा है। मंगलवार को जिला नगर योजनाकार विभाग द्वारा नूंह जिले के गांव गजरपुर, हिलालपुर और भिरावटी में करीब 47 एकड़ में अवैध रूप से विकसित की जा रही 6 कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान टीम के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। जिला नगर योजनाकार अधिकारी बिनेश कुमार ने बताया कि उन्हें काफी दिनों से उक्त अवैध निर्माण कार्य की शिकायतें मिल रही थी। भू माफियाओं को निर्माण नहीं करने के लिए नोटिस भी दिया गया। नोटिस देने के बाद भी भूमाफिया अवैध निर्माण करने में लग रहे। इसके बाद मंगलवार को गांव गजरपुर, हिलालपुर और भिरावटी में जिला उपायुक्त के आदेश के बाद बुलडोजर कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गांव गजरपुर में करीब 11 एकड़, भिरावटी में करीब 33 एकड़ और हिलालपुर में करीब साढ़े तीन एकड़ कृषि योग्य भूमि में हो रहे अवैध निर्माण की जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया हैं। जिसमें डीलर रूम, सड़क नेटवर्क रास्ते और डीपीसी सहित अन्य निर्माण कार्यों को जमीदोज कर प्रॉपर्टी डीलरों को यह चेतावनी दी गई है कि आगे से निर्माण कार्य हुआ तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। बिनेश कुमार ने बताया कि विभाग से अनुमति लेने के बाद ही निर्माण कार्य करें। विभाग अनुमति देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध निर्माण कार्यों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।