कनीना में झमाझम बारिश से बिगडे मुख्य मार्ग के हालात

0

-सडक पर बारिश का पानी जमा होने से टूटा रोड बना तालाब
-जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व लोकनिर्माण के अधिकारी बने मूकदर्शक
-वाहन चालक व आमजन को रही भारी परेशानी
City24news/सुनील दीक्षित

कनीना | कनीना क्षेत्र में सोमवार को हुई झमाझम बारिश का पानी कनीना-कोसली-रेवाडी रोड टी-प्वाइंट पर जमा होने से खंडित हो चुके सडक मार्ग के हालात बिगड़ गए हैं। टूटा हुआ रोड पानी में दिखाई नहीं देने के कारण वाहन टिक कर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। प्रबुद्धजनों की माने तो ये सारे हालात जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण पैदा हो रहे हैं। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस पानी की निकासी के लिए सीवरेज में डालने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की ओर से बीते वर्ष कनीना-महेंद्रगढ़ सडक मार्ग के दोनों ओर किए गए नाला निर्माण के बाद बारिश के पानी की  डिस्पोजल व्यवस्था नहीं की गई। जिसके चलते हल्की बारिश में ही सडक पर जलभराव हो जाता है। पानी निकासी के लिए दोनों विभागों के बीच तालमेल न होने से समस्या गहराती जा रही है। जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। बाजार में दुकानदारों द्वारा नाले के सिरे तक मिट्टी का भराव करने से भी सडक पर पानी जमा हो रहा है।
दूसरी ओर बारिश पानी जमा होने से खरीफ की फसल में नुकसान की संभावना बनने लगी है। कपास का भंडारण शुरू होने के साथ-साथ बाजरे की अगेती फसल की कटाई शुरू हो चुकी है। अत्यधिक बारिश होने के बाद बारिश का पानी फसलों में जमा हो गया है। कनीना के उपमंडल कृषि अधिकारी डाॅ अजय यादव ने बताया कि कनीना ब्लाक में करीब 33 हजार हैक्टेयर कृषि योग्य भूमि में से करीब 20484 हेक्टेयर में बाजरा, 8114 में कपास, 674 में हरा चारा, 116 में ग्वार सहित अरहर, तिल आदि की खेती की गई है। जो अभी तक दुरूस्त हालत में है। उन्होंने कहा कि सप्ताह भर बारिश का अनुमान है किसान फसल में सिंचाई न करें।
महेंद्रगढ-कनीना-कोसली स्टेट हाईवे 24 पर उन्हाणी के समीप रामपुरी रजवाहे के लीकेज साइफन के स्थान पर पानी जमा होने एवं क्षतिग्रस्त सडक मार्ग से हालात और अधिक खराब होते जा रहे हैं, अटेली मोड, बस स्टैंड, गाहडा रोड सहित विभिन्न निचले स्थानों की हालत भी दयनीय बनती जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने उपमंडल एवं नगरपालिका प्रशासन से पानी निकासी का स्थाई समाधान कर सडक दुरुस्त करने की की गुहार लगाई है।  
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के जेई नवल कुमार ने बताया कि सडक पर जमा पानी की निकासी के लिए स्थायी समाधान की तलाश की जा रही है। दोनों विभागों के तालमेल से सीवरेज में पानी डाला जा रहा है। पानी सूखने के बाद सडक मार्ग को दुरुस्त कराया जायेगा। दुकानदारों द्वारा नाले के लेवल तक डाली गई मिट्टी को जेसीबी मशीन से उठाया जायेगा। दुबारा ऐसा करने वाले नागरिकों को नोटिस जारी जाएगें।
नगरपालिका कनीना की चेयरपर्सन डाॅ रिंपी लोढ़ा ने कहा कि पानी निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा नाले को तथा जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग की ओर से सीवरेज सिस्टम को चुस्त-दुरूस्त करने के लिए पत्र लिखा गया है। रेवाडी रोड पर जमा पानी को निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से अस्थाई पंप लगाए गए हैं जो नाकाफी है।  नपा की टीम मॉनिटरिंग कर जलभराव वाले स्थानों पर नजर रख रही है।  
कनीना-कनीना में रेवाडी रोड पर जमा बारिश के बीच से गुजरते वाहन। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *