कनीना के लिए उम्मीदों से भरा रहेगा आगामी वर्ष

0

लघु सचिवालय भवन के उद्घाटन सहित विभिन्न प्रोजेक्ट पर होगा कार्य
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। वर्ष 2025 कनीना क्षेत्र के लिए बड़ा उम्मीद भरा रहने वाला है। इस वर्ष के शुरूआती दौर में नवनिर्मित लघु सचिवालय भवन का उद्घाटन प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह द्वारा किया जाएगा। उसके लोकार्पण के बाद उपमंडल स्तर के सभी कार्यालय यहां पर संचालित होने से आमजन को एक छत के नीचे उपमंडल स्तर की सुविधाएं उपलब्ध होगी। अभी तक अनेक कार्यालय इधर-उधर कार्ररत हैं।
इसके अलावा कनीना के उपमंडल स्तरीय अस्पताल को प्रथम रेफरल यूनिट का दर्जा मिलने की पूरी संभावना है। जिससे क्षेत्र के लोगों को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं कनीना में मिलने लगेंगीं। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने विस चुनाव से पहले कांटी खेड़ी से खैरडी मोड तक मेजर डिस्टिक रोड को राज्य मार्ग का दर्जा देने का निर्णय लिया था जिसके तैयार होने के बाद बागेश्वर धाम के समीप 152डी पर एंट्री एग्जिट प्वाइंट बनने का रास्ता भी साफ होगा। जिससे सैकड़ो गावों के ग्रामीणों को परिवहन की अच्छी सुविधा मिलेगी। लघु सचिवालय भवन के समीप ही उपमंडल स्तरीय न्यायिक परिसर भवन की बुनियाद रखी जाएगी। जिससे कोर्ट के कार्य में आसानी होगी। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव का विधानसभा क्षेत्र होने के कारण विकास के अनेकों प्रोजेक्ट पर कार्य पूरा होने की उम्मीद है। नव वर्ष में कनीना नगरपालिका का चुनाव होगा। जिसके लिए सामान्य कैटेगरी की महिला के लिए चेयरपर्सन का पद आरक्षित किया गया है। चुनाव की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *