सीएम फ्लाइंग टीम ने कनीना के जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक कार्यालय में दी दबिश
– सात कर्मचारियों की गैर हाजिरी सहित रिकॉर्ड में मिली अनियमिताएं
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | मुख्यमंत्री उड़न दस्ता रेवाड़ी की टीम ने कनीना के पीएचईडी, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में रेड की है |निरीक्षक सत्येंद्र की अगुवाई में कार्यालय का निरिक्षण किया गया। इस दौरान टीम ने डब्लूटीपी गौशाला रोड कनीना, रेवाड़ी रोड बूस्टिंग स्टेशन, झीगावन बूस्टिंग स्टेशन, भड़फ बूस्टिंग स्टेशन आदि का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जहां पर ज्यादातर कर्मचारी गैर हाजिर पाए गए। सफाई का बुरा हाल था। जहां पर लीकेज गंदे पानी को सप्लाई करता हुआ पाया गया। एसडीई कार्यालय पब्लिक हेल्थ कनीना के दस्तावेजों को खंगाला गया जिनमें अनेकों अनियमितताएं पाई गई | जिन्हें टीम द्वारा जांच किया जा रहा है।
रेड के दौरान प्रेम कुमार एसडीओ पब्लिक हेल्थ महेंद्रगढ़ बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट हाजिर थे।
इसके अलावा सूचना यह भी है कि कई कर्मचारी ऐसे भी पाए गए है जो उनकी ड्यूटी जगह पर आते ही नहीं और उनके साथी कर्मचारी उनको जानते भी नहीं पाए गए फिर विभाग द्वारा उनको हाजिर दिखा कर वेतन रिलीज किया जा रहा है | टीम ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि गांव के बूस्टिंग स्टेशन पानी सप्लाई के लिए नहीं है बल्कि दारु पीने के अड्डे बने हुए हैं। यहां पर कोई कर्मचारी हाजिर नहीं रहता, सफाई की हालत खराब है, ज्यादातर कर्मचारी ड्यूटी से गैर हाजिर रहते हैं, किसी अन्य व्यक्ति से पेयजल की मोटर चलवाते हैं। इससे लगता है कि एसडीओ कनीना कार्यालय की मिली भगत से यह सब काम हो रहे हैं।
