सिविल सर्जन ने देर रात उप नागरिक अस्पताल कनीना का औचक निरीक्षण कर लिया स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा
चिकित्सक स्टाफ को मरीजों के उपचार तथा स्वच्छता को लेकर दिए दिशा-निर्देश
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । मंगलवार देर रात डॉ. सुरेंद्र सिंह सिविल सर्जन रेवाडी एवं सह लिंक अधिकारी महेंद्रगढ़ द्वारा उप नागरिक अस्पताल कनीना का औचक निरीक्षण किया गया। उनके साथ डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ दिनेश कुमार भी थे। इस दौरान अस्पताल में डाॅ अंकित शर्मा, डाॅ विनय कुमार सहित रात्री स्टाफ उपस्थित मिला। सिविल सर्जन ने डॉक्टरों सहित स्टाफ को मारिजो की भलिभांति देखभाल करने तथा बेहतर उपचार देने को कहा। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई रखने तथा चिकित्सक स्टाफ से ड्रूूटी के दौरान नेम प्लेट सहित पूरी वर्दी में रहने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में दाखिल मरीजों से भी बातचीत की। जिन्होंने अस्पताल में मिल रहे उपचार पर संतुष्टि जाहिर की। सर्दी में मरीजों के लिए गर्म कंबल सहित बिस्तर की व्यवस्था की गई है। डाॅ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि अस्पताल में जल्द ही अति आधुनिक मशीनें स्थापित की जाएगीं। उसके बाद मरीजों की विभिन्न टेस्ट रिपोर्ट जल्द ही हासिल होगीं ओर शीघ्रता से बढिया उपचार उपलब्ध होगा।
नारनौल,महेंद्रगढ,कनीना व अटेली अस्पताल में स्थापित की जा रही अतिआधुानिक मशीनें
प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर हैं। उनके दिशा-निर्देशन में प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों के अलावा उपमंडल एवं सीएचसी-पीएचसी तक स्वास्थ सुविधाओं में ईजाफा किया जा रहा है। जिला अस्पताल नारनौल, उप नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ, कनीना व अटेली में अति आधुनिक मशीनें स्थापित की जा रही हैं। जिनका नियमित संचालन होने के बाद मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच रिर्पोट तत्परता से उपलब्ध हो सकेगी। रिपोर्ट मिलने के बाद चिकित्सकों को उपचार करने में भी आसानी होगी। 50 बैड के उप नागरिक अस्पताल कनीना में इलेक्टो सर्जिकल यूनिट,नारनौल व महेंद्रगढ में सपीरोमीटर सिस्टम, रेडियंट वार्मर, लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सिस्टम मशीन, 35 डिलीवरी टेबल, 3 पार्ट सीबीसी मशीन, फुली आॅटोमैटिक बायोकेम मशीन से स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार होगा।