“शहर होगा साफ़, भविष्य होगा सुरक्षित – प्रशासन की प्रतिबद्धता”: डीसी

- “गौवंश संरक्षण से लेकर हर मोर्चे पर निगरानी, हेल्प डेस्क भीहोगा स्थापित: निगमायुक्त
- “उद्योग भी बढ़ाएंगे हाथ – हर शनिवार श्रमदान का आह्वान”
- “सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर सख्ती, C&D वेस्ट पर जीरो टॉलरेंस”
अस्पताल भी ग्रीनबेल्ट से दे पर्यवरण का सन्देश
- “जनप्रतिनिधि और RWA के साथ संयुक्त रणनीति”
- “स्वच्छता से हर सप्ताह आएगा एक नया बदलाव”
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश को स्वच्छ बनाने तथा स्वच्छता को जन-जन और घर-घर तक पहुँचाने के उद्देश्य से हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है। इसी कड़ी में आज लघु सचिवालय के सभागार कक्ष में उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और विभिन्न अस्पतालों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई। इसके उपरान्त सेक्टर-12 स्थित स्थित कन्वेंशन हॉल में जिला फरीदाबाद के निगम क्षेत्र के पार्षदों एवं आर.डबल्यू.ए. के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में चर्चा की।
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि यह अभियान जिले में 11 सप्ताह तक निरंतर चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत न केवल प्रशासनिक स्तर पर स्वच्छता प्रबंधन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा, बल्कि प्रत्येक घर तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाने के लिए विशेष पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला में स्थित शिक्षण संस्थान, अस्पताल, इंडस्ट्री, आरडब्ल्यूए, पार्षद और आमजन अपनी भागीदारी से सक्रिय भूमिका निभाकर इस अभियान को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान देंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन भी अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है वह एक हफ्ते के अंदर अपने निर्धारित वार्ड में पार्षदों और आरडल्यूए के साथ जाकर निरीक्षण करे और वहां किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो उस समस्या का समय अनुसार निपटान करें।
बैठक में बैठक में फरीदाबाद की महापौर प्रावीण जोशी, एडीसी सतबीर मान, नगर निगम एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, नगर निगम एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर डॉo विजयपाल यादव,एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज,जॉइंट कमिश्नर गजेंद्र, एनआईटी जॉइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी, जॉइंट कमिश्नर राजेश कुमार,सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।