नगराधीश ने समाधान शिविर में सुनी जनता की शिकायतें
प्रशासन का प्रयास, सरकारी योजनाओं से नागरिक हों लाभान्वित
City24news/ब्यूरो
गुरुग्राम। नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने समाधान शिविर में 14 शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को इन मामलों में उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। इनमें अधिकांश शिकायतें अवैध कब्जा, परिवार पहचान-पत्र में आमदनी को दुरूस्त करवाना, पंचायत विभाग, नगर निगम से संबंधित थी।
लघु सचिवालय सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में नगराधीश के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। शिविर में दो शिकायतें ऐसी आईं, जिनमें हरियाणा सरकार की ओर से करीब तीस-चालीस साल पहले अनुसूचित वर्ग को प्लाट आवंटित किए गए थे। लेकिन बाद में इस आवंटन को तय नियमों के अनुसार रद्द कर दिया गया था। अब लाभार्थी दोबारा से भूखंड पर कब्जा दिलाये जाने की मांग कर रहे हैं। इनमें एक शिकायत गांव धनकोट से और दूसरी गांव वजीराबाद से आई थी। कुछ ऐसी शिकायतें भी प्रशासन को मिल रही है, जिनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है और नागरिक इनका त्वरित समाधान करवाने के उद्देश्य से शिविर में लेकर आ रहे हैं। नगराधीश कुंवर आदित्य विक्रम ने स्पष्ट किया कि किसी भी कोर्ट में विचाराधीन मामले को समाधान शिविर में ना लाया जाए, उनका फैसला कोर्ट से ही होगा।
उन्होंने कहा कि पीपीपी से संबंधित शिकायतों की तत्काल छानबीन करवा कर उनमें सही डाटा अपडेट किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है कि हरियाणा व केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में योग्य पात्रों को लाभ दिलाया जाए। कोई नागरिक वर्तमान में चल रही योजनाओं से वंचित है तो वह अपनी शिकायत शिविर में आकर दे सकता है, उस पर फौरन कार्रवाई की जाएगी।