पुलिस की सीआइए टीम ने दबिश देकर दो युवकों से दो देशी कट्टे व 3 कारतूस बरामद किए
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2020/08/Breaking-news-Image-1-1024x512.jpg)
-कनीना में गोशाला रोड पर पुलिस को मिली सफलता
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | पुलिस की महेंद्रगढ सीआईए की टीम ने कनीना में छापेमारी कर दो युवकों को अलग-अलग स्थानांे पर अवैध हथियारों के साथ काबू किया है। कनीना शहर थाना पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इस बारे में थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा निर्देशन मे सीआईए तथा पुलिस कर्मचारी नशाखोरी तथा अवैध हथियार काबू करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। इसी कडी में मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने बाबा राधेदास मंदिर के समीप दबिश देकर एक युवक को काबू किया। जिसकी तलाशी ली गई तो दाहिनी जेब से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। अवैध हथियार रखने के आरोपी युवक की पहचान संदीप वासी वार्ड 3 के रूप में हुई।
इसी प्रकार पुलिस टीम ने गोशाला रोड गेट के समीप दबिश देकर दूसरे युवक को काबू कर पूछताछ की। जिसमें युवक की जेब से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी युवक की पहचान मोहित उर्फ भूरा वासी कनीना के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों के विरूध आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।