सीआईए पुलिस टीम ने छापेमारी कर बाइक सवार से 13 बोतल अवैध शराब बरामद की
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | पुलिस के सीआइए दस्ते ने छापेमारी कर एक बाइक सवार व्यक्ति से 13 बोतल अवैध देशी शराब बरामद की है। सीआईए के एचसी अनिल कुमार की शिकायत पर कनीना शहर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सिटी थाना इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के दिशा-निर्देशन में जिला पुलिस नशे के नक्शेस को तोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत है। पुलिस कर्मचारी सूचना मिलते ही छापेमारी कर नशे के कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने एक बाइक सवार से अवैध देशी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद करने में सफलता हासिल की है। जो कनीना-महेंद्रगढ़ रोड से शराब ले जा रहा था। आरोपी की पहचान शैतान सिंह वासी खरकड़ा बास के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे जमानत पर रिहा कर कर दिया।
