27वें वार्षिकोत्सव में सीएम होगें मुख्यातिथि
Oplus_131072
-रविवार से प्रारंभ हुए समारोह का 16 नवंबर को होगा समापन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | ओम योग संस्थान ग्राम पाली में योगीराज डाॅ ओमप्रकाश महाराज के सानिध्य में विश्व शांति व राष्ट्र कल्याण के लिए सामवेद पारायण महायज्ञ एवं सवा लाख गायत्री महायज्ञ अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया है जो आगामी 13 नवम्बर तक जारी रहेगा। 16 नवम्बर पूर्णाहुति होगी।
रोशन लाल नांगल मोहनपुर ने बताया कि स्वामी चितेश्वरा नन्द के आशीर्वाद से ओम योग संस्थान ट्रस्ट पाली के 27वें वार्षिक उत्सव तथा महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती की 201 वीं जयंती व आर्य समाज स्थापना दिवस के 150 वें वर्ष के उपलक्ष्य में इस विशाल समारोह का आयोजन किया गया है। जिसमें सवा लाख गायत्री महायज्ञ, सामवेद महायज्ञ, गायत्री मंत्र जप, योग साधना , सत्संग भजन रविवार से शुरू किया गया है। 16 नवम्बर को समारोह का विधिवत समापन होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे जबकि अतिविशिष्ट अतिथि विपुल गोयल कैबिनेट मन्त्री, राजेश नागर राज्य मंत्री,गौरव गौतम राज्य मन्त्री,प्रवीण बत्रा जोशी महापौर फरीदाबाद , अतिथि मूलचंद शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री,सतीश फागना विधायक एनआईटी, धनेश अदलखा विधायक बडखल ,अजय गौड़ पूर्व राजनीतिक सलाहकार मुख्यमंत्री,डाॅ यशदेव शास्त्री महामंत्री पतंजलि ग्रामोद्योग,पंकज पूजन रामपाल, सोहनपाल छोकर भी शिरकत करेगें।
