होडल के बाजार मैं रौनक हुई फीकी ऑनलाइन शॉपिंग हुई हावी
City24news/हरिओम भारद्वाज
होडल | के बाजार मैं त्यौहार के चलते रौनक रही फीकी लोग बाजार मैंशॉपिंग की जगह ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे है दूसरी और महगाई की मार झेल रहे है दुकानदार बाजार मैं दुकानदार मायुश दिखाई दिए पहले तो महगाई की मार अब ऑनलाइन की मार से दो बक्त की रोटी के लिए तरस रहे है दुकानदार त्यौहार का सीजन है हर दुकानदार इसी आश मैं रहता है की त्योहारों पर कुछ कमाई होंगी लेकिन अब ऑनलाइन का जमाना चल गया है ऑनलाइन शॉपिंग ने बाजार मैं बैठे उन दुकानदारों को मायुश कर दिया है पहले तो कहते थे की महगाई की मार झेल रहे है दुकानदार लेकिन अब बाजार मैं लाखो रूपए लगा कर बैठे दुकानदारों को ऑनलाइन से हो रही शॉपिंग ने भूखे मारने को मजबूर कर दिया है एक दुकानदार ने बताया की महिलाए पहले दुकान से सामान खरीदा करती थी लेकिन अब घर बैठे ऑनलाइन सामान मगा लेती है जिसके कारण बाजार मे दुकानदार ऑनलाइन की मार झेलने को मजबूर है वही दुकानदार ने बताया की ऑनलाइन सामान खरीदने से कई बार लोगो के साथ धोखा होजाता है क्योंकि ऑनलाइन दिखाते कुछ है और पार्शल मैं सामान कुछ और आ जाता है और बताया की दुकानदार से सामान खरीदने से लोगो को फायदा इस लिए है की अगर सामान की कुंवाल्टी ठीक मिलती है और अगर सामान पसंद ना आए तो आप बदल सकते हो इस लिए लोगो को ऑनलाइन सामान खरीदने से बचना चाहिए वही ग्राहक महिला ने बताया की की हमें सामान बाजार से ही खरीदना चाहिए क्योंकि बाजार मैं क्वाल्टी देख कर हम खरीद सकते है ऑनलाइन मे क्वाल्टी ठीक नहीं मिलती और कहा की महगाई तो है ही लेकिन ऑनलाइन से खरीदने से बचना चाहिए