केंद्र सरकार ने बेराजगार युवाओं का भविष्य किया अंधकारमय

Oplus_131072
अगिनवीर योजना को बताया सबसे बडा धोखा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | केंद्र की भाजपा सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए गनिवीर योजना शुरू कर उनका भविष्य अंधकार मय कर दिया। इस योजना का सबसे बडा नुकान हरियाणा प्रदेश के युवाओं को हुआ है। ये विचार कांग्रेस पार्टी से अटेली हलके से उम्म्ीद्वारी जताने वाले संदीप यादव रामबास ने रविवार को कनीना में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से आमजन दुखी है। प्रदेश की जनता को सरकार ने पोर्टल में उलझाकर रख दिया है जबकि देश की जनता केंद्र सरकार की नीतियों से तंग आ रही है। हाल ही में लोकसभा चुनाव में भाजपा के गिरते जनाधार ने ये साबित कर दिया है कि जनता सरकार की नीतियों से परेशान है। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में भाजपा साफ हो जाऐगी। इस अवसर पर हंसराज यादव,संदीप कुमार उपस्थित थे।