केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार क्रियान्वित कर रही कल्याणकारी योजनाएं-प्रो रामबिलास
-सरकार ने वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने पर मनाया स्मरण उत्सव
-बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार
-जीएसटी दर में कमी से रोजमर्रा की वस्तुओं पर बचत होने से आमजन को मिल रहा बड़ा फायदा
-रामबास में सत्यवीर जांगडा के आवास पर आयोजित विवाह समारोह में की शिरकत
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार कल्याणकारी योजनाएं लगातार क्रियान्वित कर रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने पर पूरे देश में संचालित होने वाले ‘स्मणोत्सव’ का शुभारंभ किया है। नवंबर 2026 तक मनाए जाने वाले इस उत्सव को लेकर उन्होंने स्मारक टिकट और सिक्का भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम गीत केवल शब्दों का संग्रह नहीं बल्कि देश की आत्मा की आवाज है। इस गीत ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रांतिकारियों में बलिदान की भावना को जागृत किया था।
प्रो शर्मा शुक्रवार को कनीना सब डिवीजन के गांव रामबास में समाजसेवी सत्यवीर जांगडा की पुत्री पायल के विवाह समारोह में शिरकत कर रहे थे। उन्होंने वर-वधु को सुखमय दांपत्य जीवन निर्वाह करने का आशीर्वाद देते हुए कहा कि बिहार में हो रहे चुनाव में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं के सामने रोजगार की समस्या है जबकि सरकार ने शिक्षा, चिकित्सा व सड़क तंत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया है। जिन्हें लेकर बस में सफर करने वाले यात्री भाजपा सरकार के कसीदे गढ़ते हैं। पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव व विधायक का चुनाव लडने वाले अतर लाल ने भी नवदंपति को आशीर्वाद दिया।
प्रोफेसर रामविलास शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित नए जीएसटी ढांचे से देशभर के व्यापारी वर्ग और आम जनता में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि अब जीएसटी की केवल दो स्लैब 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत रहेगी। रोजमर्रा के लिए जरूरी वस्तुएं अनाज, दवाइयां, साबुन, टूथपेस्ट,दूध व दूध से बनी वस्तुएं और बीमा या तो टैक्स फ्री होंगी या फिर 5 प्रतिशत के न्यूनतम स्लैब में आएंगी। उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं पर पहले 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, अब उन्हें घटाकर 5 प्रतिशत श्रेणी में लाया गया है, जिससे आम जनता को सीधी राहत मिल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता के लिए स्पष्ट विजन के साथ कार्य कर रहे हैं और जीएसटी दरों में यह संशोधन करना उसी कड़ी का हिस्सा है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सबका साथ, सबका विकास की नीति की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेशभर में संतुलित विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत की गई है जिससे महिलाओं की आर्थिक दशा में सुधार सुधार होगा। सरकार की ओर से करीब सात लाख महिलाओं के बैंक खातों में पहली किस्त भेज दी गई है। जिससे उनमें खुशी व्याप्त है। इस मौके पर कोऑपरेटिव बैंक महेंद्रगढ़ के चेयरमैन राजेंद्र शर्मा, जांगिड़ सभा के जिला अध्यक्ष अशोक कुमार पैकन, पूर्व जिला पार्षद मुकेश शर्मा, पूर्व सरपंच वेद प्रकाश भल्ला, पोता के सरपंच हरिओम, सुनील कुमार नम्बरदार,एडवोकेट रामनिवास शर्मा, ओपी यादव, बलजीत सिंह, मुनीम सिंह, बुद्धि प्रकाश, कर्मबीर सिंह, सतपाल यादव, अभिलास जांगडा, अमित मिश्रा, सुरेश शर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
कनीना-रामबास में सत्यवीर जांगडा के आवास पर विवाह समारोह में शिरकत करते पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो.रामबिलास शर्मा।
