विकास का चोरी चोरी दरबार में पहुंच मोहम्मदपुर गांव के सरपंच के निलंबन और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई का मामला 

0

एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने की ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही और सरपंच के निलंबन की सिफारिश
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पिनगवां खंड के मोहम्मदपुर गांव के सरपंच द्वारा विकास कार्यों में ठेकेदार और ग्राम सचिव के साथ मिलकर लाखों रुपए की राशि को हड़प करने का मामला प्रकाश में आया है। डीसी द्वारा ग्रामीणों की शिकायत पर फिरोजपुर झिरका को दी गई जांच में फिरोजपुर झिरका की एसडीएम चिनार चहल ने अपनी जांच रिपोर्ट बनाकर डीसी दरबार में अग्रिम कार्रवाई के लिए प्रेषित कर दी है।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदपुर गांव के सरपंच ने ग्राम सचिव और ठेकेदार के साथ मिलकर विकास कार्यों में लाखों रुपए की गड़बड़ी कर भ्रष्टाचार का मामला किया था। जिसकी जांच उपायुक्त ने फिरोजपुर झिरका एसडीएम चिनार चहल को सौंपी थी। एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने मौके पर जांच करते हुए पाया कि जो विकास कार्य सरपंच और ठेकेदार ने मिलकर किए हैं उन विकास कार्यों का जमीनी स्तर पर कोई भी अता-पता नहीं है। इतना ही नहीं जहां से रास्ते बनाए गए थे और जिन रास्तों को कागजों में पूरा किया गया दिखाया गया था। उन रास्तों को कहीं तक भी नहीं बनाया गया था और उन रास्तों की लाखों रुपए की राशि एवन टाइल्स,बीएमएस और एनके इंटरप्राइजेज के नाम फर्जी बिलों पर दर्शाकर राशि निकाल ली गई थी। जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने दी थी। एसडीएम फिरोजपुर झिरका ने जांच में पाया कि एवन टाइल्स, बीएम एस और एनके एंटरप्राइजेज द्वारा बिलों को लगाकर लाखों रुपए की राशि ग्राम सचिव और ठेकेदार के साथ मिलकर सरपंच द्वारा हड़प ली गई थी। एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में नूंह जिला उपायुक्त को सिफारिश करते हुए सरकारी राशि गबन करने के मामले की सिफारिश करते हुए गांव मोहम्मदपुर के सरपंच और ग्राम सचिव को निलंबन करने की सिफारिश के साथ-साथ एवन टाइल्स, बीएमएस और एन के इंटरप्राइजेज फर्म को सीज करने की सिफारिश करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए डीसी दरबार में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी है। अब देखना यह होगा कि जिला उपायुक्त इस रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई करते हैं। लोगों में चर्चा है कि गांव मोहम्मदपुर के सरपंच और ग्राम सचिव सहित उक्त फर्म पर तलवार लटकना लाजमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *