गाडी सवारों ने कार का रास्ता रोकर पिस्टल दिखाकर दी धमकी, केस दर्ज
भोजावास-बोहका मार्ग पर गोमला के समीप घटित हुई घटना
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । गाडी को टक्करा मार पिस्तोल दिखाने तथा धसमकी देने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में रेवाडी जिले के गांव बोहका निवासी संदीप ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह 7 जनवरी को दोपहर करीब दो बजे कार में सवार होकर टीवी रिपेयर करवाने के लिए भोजावास जा रहा था। इसी दौरान उनकी कार के आगे एक स्फ्टि कार आई। जिसमें 4-5 युवक सवार थे। जिनमें एक नाम संदीप उर्फ फंडू वासी मोडी भी था। गाडी रूकने पर वह पिस्टल लेकर उतरा जिसे देखकर वह भयभीत हो गया। भयभीत होकर उन्होंने अपनी कार को गोमला जाने वाले कच्चे रास्ते पर उतार दी। ऐसा देखकर उन्होने उनकी कार को साइड मारते हुए आगे निकल गए ओर आगे से भी टक्कर मारी। आरोपियों ने मौत का एहसास करवाने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने संदीप की शिकायत पर आरोपियों के विरूध के स दजर्ल कर छानबीन शुरू कर दी है।