कार सवार महाराज से आशीर्वाद लेने के चक्कर में सोने की अंगूठी गंवाई

0

-कनीना-दादरी मार्ग पर एनएच 152डी के समीप कार सवार के झांसे में आया बाइक सवार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | महराज से आशीर्वाद लेने के झांसे में आये व्यक्ति ने अपनी सोने की अंगूठी गंवा दी। जिसे प्राप्त करने के लिए अब पुलिस को शिकायत दी है। इस बारे में राधेश्याम निवासी रेलवे स्टेशन नजदीक बावल, जिला रेवाडी ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह बाइक पर सवार होकर सेहलंग गांव में किसी परिचित से मिलने गया था। सांय करीब छह बजे वापिस लौटते समय कनीना-दादरी मार्ग पर एनएच 152डी क्रासिंग के समीप पंहुचा तो वहां पहले से कनीना की ओर जाने वाली दिशा में एक सफेद रंग की कार खडी थी। वहां से गुजरते समय कार सवार ने उसे आवाज देकर रास्ता पूछना चाहा। राधेश्याम बाइक खडी कर कार के पास गया जिसमें दो व्यक्ति सवार थे। उन्होंने दादरी जाने वाला रास्ता पूछा। चालक के साथ वाली सीट पर माला पहले नग्न अवस्था में एक महाराज बैठा था। जिसने हाथों को आपस में रगडकर उसकी आखों में फूंक मार दी, जिससे वह असहज महसूस करने लगा। वहां से जाने लगा तो नंगा बाबा ने कहा आशीर्वाद ले जा। जब वह माला माला को हाथ लगा आशीर्वाद लेने लगा तो हाथ में पहनी साने की अंगूठी उतरवा ली। उसके बाद वे कार को ले गए। पीडित व्यक्ति ने घर पंहुचने के बाद ठगा सा महसूस किया। वह अपने स्तर पर कार सवारों की पहचान करता रहा लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। थाना इंचार्ज सज्जन कुमार वशिष्ठ ने बताया कि शिकायत के आधार पर धोखाधडी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *