सीईटी परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने की सरकार व प्रशासन की प्रशंसा

– युवाओं में प्रशासन के प्रति विश्वास हुआ मजबूत
-परीक्षार्थियों ने कहा- सुरक्षा के समुचित प्रबंध देखकर मन में आत्मविश्वास बढ़ा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के तहत आयोजित परीक्षा के दौरान जिले में आए विभिन्न अभ्यर्थियों ने सरकार व जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की खुले मन से सराहना की है। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने, ठहरने एवं सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं सहज रूप से उपलब्ध कराई गईं, जिससे परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा निशुल्क परिवहन सेवा, पेयजल, ठहराव एवं सुरक्षा संबंधी संपूर्ण प्रबंध किए गए। परीक्षार्थियों ने बताया कि सुबह से ही बस स्टैंड व परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन के कर्मचारी तैनात थे, जिन्होंने उन्हें सही दिशा-निर्देश और सहयोग प्रदान किया।
परीक्षा में भाग लेने आए राकेश ने कहा, “पहली बार ऐसा अनुभव हुआ कि सरकार और प्रशासन वास्तव में युवाओं की सुविधा के लिए गंभीरता से कार्य कर रहे हैं। हमें कहीं भी कोई परेशानी नहीं हुई।”
सुमित ने कहा कि समय पर बस सेवा, पीने का साफ पानी आदि सुविधा और सुरक्षा के समुचित प्रबंध देखकर मन में आत्मविश्वास बढ़ा।
जिला नूंह से फरीदाबाद के बल्लभगढ़ परीक्षा देने जाने वाले राशिद हुसैन, मोहम्मद इजहार, दिलशाद और इरशाद हुसैन ने बताया कि सरकार और प्रशासन ने जो बस की व्यवस्था परीक्षार्थियों के लिए की है वह प्रशंसनीय है। हमने बस स्टैंड आकर यहां बने हेल्प डेस्क पर अपनी बस के बारे में पता किया तो हमें इसके लिए पूरी मदद मिली
जिला प्रशासन ने यह भी सुनिश्चित किया कि केंद्रों के बाहर अव्यवस्था न हो और यातायात को नियंत्रित रखा जाए। परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल देखने को मिला।
परीक्षार्थियों ने कहा कि सरकार द्वारा इस परीक्षा के आयोजन को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए जो प्रयास किए गए हैं, वे निश्चित रूप से युवाओं में प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूत करते हैं।