लंबे समय से टूटे सडक मार्ग को नहीं किया जा रहा ठीक
कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग उन्हाणी के समीप टूटा स्टेट हाइवे
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| महेंद्रगढ स्टेट हाईवे 24 से गुढा गांव को लिंक करने वाला रोड टूटने से सडक हादसों को बढावा मिल रहा है। रेलवे क्रासिंग फाटक गुढा से बस स्टैंड जाने वाले 12 फुट चैडे मार्ग की साइडें कटने तथा उसमें गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान हैं। ग्रामीणों ने इस मार्ग को 18 फुट अपग्रेड कर पुर्ननिर्माण की मांग की है। दूसरी ओर कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर उन्हाणी के समीप से गुजर रही रामपुरी डिस्ट्रीब्यूटरी के लीकेज साईफन के कारण करीब दानों ओर दो सो मीटर तक सडक में गड्ढे बने हुए हैं। जबकि जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर रोड सेफ्टि को लेकर बैठक आयोजित कर सम्ंबधित अधिकारियों को मार्ग दुरूष्त रखने के निर्देष दिए जाते हैं। उन्हाणी के समीप टूटे मार्ग पर अनेकों सडक हादसे घटित हो चुके हैं। उसके बावजूद लोकनिर्माण विभाग की ओर से सडक निर्माण करना दूर पैचवर्क भी नहीं किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी किसी बडे हादसे के इंतजार में हैं। वाहन चालकों ने टूटी सडक को दुरूस्त करवाने की मांग की है।