बरसात से ढाणा-कपूरी के टूटे लिंक मार्ग की हुई दुर्दशा
ग्रामीणों ने की स्पेशल रिपेयर करने की मांग
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना खंड के गांव ढाणा से कपूरी लिंक मार्ग के लंबे समय से टूटा होने के कारण बारिश में और अधिक दुर्दशा होने से दर्जनभर गावों के ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। रामबास के ग्रामीण सत्यवीर सिंह ठेकेदार ने बताया कि मार्ग जगह-जगह से टूटा होने के कारण ग्रामीण एवं वाहन चालक बेहद परेशान हो रहे हैं। बरसात के समय टूटे रोड पर पानी जमा हो जाता है। जिससे हालात और अधिक बेकाबू हो जाते हैं। ढाणा के पूर्व सरपंच वेदप्रकाश भल्ला, विजय कुमार,दलीप सिंह एडवोकेट,रामनिवास शर्मा ने बताया कि करीब 4 किलोमीटर लंबा यह लिंक मार्ग 5 वर्र्ष पूर्व बनाया गया था। उन्होंने शासन-प्रशासन से टूटी सडक की स्पेशल रिपेयर की मांग की है। सडक टूटी होने के कारण ढाणा, रामबास, पडतल, भोजावास, कपूरी, नांगल, मोहनपुर, इसराना, जैनाबाद, डहिना, मंदोला सहित रेवाडी जाने वाले यात्रियों को कठिनाई पेश आ रही है। इस बारे में हलका विधायक सीताराम यादव ने कहा कि अटेली हलके में किसी भी सडक मार्ग को टूटी हालत में नहीं रहने दिया जायेगा। लिंक एवं मुख्य मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर बनाया गया है। मौसूम अनुकूल होने के बाद ढाणा-कपूरी लिंक मार्ग का नवीनीकरण किया जायेगा।