नूंह जिले के मांड़ी खेड़ा स्थित अल नावेद मीठ फेक्ट्री में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव 

0

-मीठ फेक्ट्री में काम की तलाश में असम से आया था युवक 
-पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपा 

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह जिले के मांड़ी खेड़ा स्थित अल नावेद मीठ फेक्ट्री में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक 22 साल का युवा फेक्ट्री के अंदर एक टीन शेड के सरिए से फांसी के फंदे में झूलता हुआ मिला। जैसे ही फैक्ट्री में काम कर रहे अन्य लोगों ने युवक के शव को फांसी के फंदे से झूलते हुए देखा तो वहां हड़कंप मच गया और लोगों ने कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद इसकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम के लिए मांडी खेड़ा के अल आफिया अस्पताल में रखवाया। इस मामले में नगीना थाना प्रभारी ने बताया कि असम का रहने वाला आजाद जिसकी आयु लगभग 22 वर्ष है, तीन-चार दिन पहले अल नावेद मीट फैक्ट्री में काम की तलाश में आया था। शनिवार को जैसे ही वह मीट फैक्ट्री में बनी मस्जिद के अंदर नमाज पढ़ने के लिए गया था और नमाज पढ़ने के बाद आया तो फैक्ट्री के अंदर बने एक टीन शेड के सरिए से फांसी के फंदे पर झूलता हुआ नजर आया। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई और परिजनों को मौके पर बुलाकर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में इत्तेफाकिया कार्यवाही कर शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि शव को लेकर परिजन असम के लिए निकल गए हैं।

आपको बता दें कि मांडी खेड़ा स्थित अल नावेद मीट फैक्ट्री हमेशा से सुर्खियों में रही है। यहां के किसानों ने इस फैक्ट्री के गंदे पानी को खेतों में डालने से यहां किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत काफी बार उच्चाधिकारियों को की गई है। वही कई बार मांडी खेड़ा के सरपंच द्वारा इस मीठ फैक्ट्री में कई संगीन मामले को भी उठाया गया है। सोशल मीडिया पर जहां लगातार मांडी खेड़ा की अल नावेद मीठ फैक्ट्री सुर्खियों में रहती है, वहीं शनिवार को इस फैक्ट्री में एक युवक की मौत होने से और मामला संगीन हो गया है। आखिर मीठ फैक्ट्री की जांच को लेकर कई बार यहां के आसपास के गांव के लोगों ने उच्च अधिकारियों को भी लिखा है। इसमें फैक्ट्री को लेकर जहां आसपास के गांव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वही इस फैक्ट्री द्वारा गंदे पानी को उनके खेतों में डालने से उनकी फसल भी खराब होने की कई बार बातें सामने आई हैं। जिससे यहां के किसानों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *