स्याणा से लापता हुए 24 वर्षीय युवक का शव गांव के मुर्गी फार्म से बरामद
-परिजनों की शिकायत पर 27 जुलाई को पुलिस ने किया था गुमशुदगी का केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना विकास खंड के गांव स्याणा से पिछले करीब दस दिन पूर्व लापता हुए 24 वर्षीय अविवाहित युवक विकास का शव गांव में बने मुर्गी फार्म के समीप से बरामद हुआ है। जिसका पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के हवाले से बताया कि युवक ने 31 जुलाई की मध्य रात्री के समय मुर्गी फार्म पर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सुबह ग्रामीणों व परिजनों ने शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में ले लिया ओर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मृतक के पिता शेरसिंह के बयान पर पुलिस ने इत्तफाकिया कार्रवाई करते हुए शव का पंचनामा करवाकर परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने बताया कि संतोष देवी की ओर से बीती 27 जुलाई को कनीना सदर थाना पुलिस को शिकायत दी थी। जिसमें उसके पुत्र विकास के 4 दिन पूर्व रात्री करीब साढे 9 बजे बिना बताए कहीं चले जाने की बात कही गई थी। परिजनों ने उसके संभावित ठिकानों पर तलाश भी की थी लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका था। अब उसका शव मिलने से तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।