17 दिन से फ्रीजर में रखे शव का नहीं हुआ अंतिम संस्कार  

0

बागोत के युवक का बीती 14 दिसबंर को हुआ था पोस्टमार्टम
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना-दादरी मार्ग पर गांव बागोत में 26 वर्षीय युवक मोहित द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के 17वें दिन सोमवार को भी शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका। परिजन पुलिस केस दर्ज होने के बाद शव को मणिकर्णिका घाट,वाराणसी, काशी में अंतिम संस्कार करने की कह रहे हैं जबकि प्राथमिकी न होने पर न्याय के लिए 7 जनवरी के बाद मजबूरन कोर्ट की शरण में जाना पडेगा। हालांकि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा गांव के मोजिजान लोगों तथा रिश्तेदारों द्वारा मृतक के पिता कैलाश शर्मा को समझाने के काफी प्रयास किए जा चुके हैं। लेकिन वे पहले प्राथमिकी दर्ज करने करने की बात पर अडे हुए हैं। पुलिस उन्हें साक्ष्य उपलब्ध करवाने की बात कह रही है। मृतक 26 वर्षीय युवक मोहित का शव पोस्टमार्टम बीती 14 दिसंबर को किया गया था। उसका शव पिछले 17 दिन से उप नागरिक अस्पताल कनीना के फ्रीजर में रखा हुआ है। जिसमें संक्रमण की संभावना बन रही है। पुलिस कर्मचारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed