देश के प्रधानमंत्री का जन्मदिन उर्जा, संयम,उत्साह, समर्पण , प्रेरणा के रूप में मनाया।

-नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर किया पौधरोपण।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | वृक्ष जीवन का मूलआधार है ,वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है। वृक्षों के बिना जीवन असंभव है।पर्यावरण को निर्मल बनाने के लिए पौधारोपण जरूरी है।स्वस्थ व निरोगी जीवन के लिए पर्यावरण का निर्मल होना अत्यन्त जरूरी है । निर्मल पर्यावरण से ही स्वच्छ आक्सीजन प्राप्त होती है। प्राचीन शिव मंदिर अस्थल नगीना के प्रांगण में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्मदिन के उपलक्ष में बड़, तुलसी, पीपल, नीम आदि के पौधों का पौधारोपण करने के पश्चयात कही। रजत ने बताया की प्रधानमंत्री का जन्मदिन युवाओं ने उर्जा, संयम,उत्साह, प्रेरणा के रूप में उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करने के पश्चयात नैतिक जिम्मेदारी बनती है। वो उनकी देखभाल अवश्य करें।ताकि वो बड़े होकर प्रकृति की सुंदरता में चार चाँद लगाकर पर्यावरण को निर्मल बनाने में सहायक सिद्ध हो। जैन ने कहा की वृक्ष वर्षा लाने में भी सहायक होते हैं, अगर वर्षा अच्छी होगी तो सिंचाई के जल एवं पेयजल का संकट भी समाप्त हो जायेगा।पैदावार अच्छी होने से चहुँओर खुशहाली होगी।जो देश की उन्नति,तरक्की, खुशहाली व समृद्धि में सहायक होगी। उन्होंने कहा की हर अवसर पर पौधा रोपण करना चाहिए तथा पौधों रोपण करने के पश्चात जिम्मेदारी के साथ उनकी देखभाल लालन पालन भी करना चाहिए।