सडक हादसे में घायल झिगावन के बाईक चालक ने पीजीआई रोहतक में दम तोडा-कनीना-अटेली मार्ग पर भोजावास के समीप हुआ था हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना-अटेली सडक मार्ग पर घटित हुए सडक हादसे में घायल बाइक चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस बारे में झिगावन वासी नफेसिंह ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पुत्र समुद्र सिंह ड्यूटी करके सायं करीब 7 बजे बाइक पर सवार होकर वापिस आ रहा था। जब वह भोजावास के समीप पंहुचा तो एक कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में गिरकर वह बुरी तरह से घायल हो गया तथा बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की मदद से घायल व्यक्ति को उप नागरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया जहां चिकित्सकों ने उसे पीजीआईएमएस रोहतक के लिए रैफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। पुलिस ने शव विच्छेदन करवाकर परिजनों को सौंप दिया तथा हादसे के आरोपी कार चालक के विरूद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।