गाडी में सामान रखकर चाय पी रहे व्यक्ति का सामान चोरी
कनीना बस स्टैंड के समीप घटित हुए हादसे की पुलिस की रही जांच
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना बस स्टैंड के समीप गाडी रोक कर चाय पी रहे व्यक्ति के दो बैग अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। इन बैग में कीमती सामान तथा नकदी थी। इस बारे में जितेंद्र सिंह वासी ढाणा, थाना कनीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार, 18 जनवरी को अपने साले की शादी का निमंत्रण देने तथा चंडीगढ से कनीना आ रहे अपने पुत्र चिराग को लेने के लिए आया था। दोपहर करीब ढाई बजे उसका पुत्र बस स्टैंड के समीप एक गारमेंटस की दुकान पर आया। जहां उसने गाडी में पिछली सीट पर दो बैग रख दिए ओर वे चाय पीने लग गए। चाय पीते समय अज्ञात चोर उनकी गाडी के बापू-बेटे का एक-एक बैग चेारी कर ले गए। चिराग के बैग में दो हजार नकदी सहित कपडे व जरूरी कागजात थे। जबकि जितेंद्र सिंह के बैग में स्वयं तथा परिजनों के जरूरी कागजात एवं 10 हजार रूपये की नकदी थी। चोरों की तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। कनीना शहर थाना पुलिस ने गाडी से बैग चोरी के आरोप में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।