राजस्थान से हरियाणा बारात में आए बारातियों ने स्कोरपियो से रास्ता रोककर किया झगडा
घायल की शिकायत पर 8-10 व्यक्तियों के विरूध मारपीट करने व गाडी क्षतिग्रस्त करने के आरोप में केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजस्थान से हरियाणा में कनीना खंड के गांव खेडी तलवाना में एक शादी समारोह में आए लोगों ने गाडी का रास्ता रोककर मारपीट करने व गाडी को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस बारे में विकास निवासी भावठडी,तहसील सुरजगढ राजस्थान ने कनीना सदर थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह 29 नवंबर को उसके मित्र विनोद के साथ बिजेंद्र के साले की शादी समारोह में हिस्सा लेने खेडी तलवाना बारात में आए थे। समारोह में सरीक होने के बाद जब वह अपने साथियों अनिल, राकेश, शेखर वासी भावठडी के साथ अरविंद पिलोद की अरटिगा कार में सवार होकर वापिस जा रहे थे कुछ दूरी तय करने के बाद ही उनकी गाडी के आगे दिनेश भालोठिया ने काले रंग की स्कोरपियो गाडी लगा कर रास्ता रोक दिया। इसी दौरान पीछे से एक पिकअप डाला ने उनकी कार को टक्कर मारी। स्कोरपियो से दिनेश भालोठिया सहित 4-5 अन्य युवक नीचे उतरे। जिन्होंने अरटिगा गाडी को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की ओर उसे पिकअप डाला में डालकर एनएच 152डी कच्चे रास्ते पर ले गए जहां लाठी-डंडो से बुरी तरह से मारपीट की। एक युवक उसका आईफोन छीनकर ले गया। घायल अवस्था में आरोपी उसे छोडकर फरार हो गए। उसके बाद घायल व्यक्ति विकास नजदीक के एक कुएं पर पंहुचा जहां से पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस के माध्यम से घायल को सीएचसी सेहलंग में दाखिल कराया गया। घटना में प्रयुक्त स्कोरपियो गाडी तथा पिकअप दिनेश भोलोठिया की बताई गई हैं तथा वारदात में विपिन तंवर वासी भावठडी पर षडयंत्र का आरोप लगाया है। विकास की शिकायत पर कनीना सदर थाना पुलिस ने दिनेश भालोठिया व 8-10 अन्य युवकों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।