नूंह पहुंची आत्मनिर्भर भारत रथ यात्रा, हर घर स्वदेशी–घर-घर स्वदेशी अभियान को मिल रहा समर्थन
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई आत्मनिर्भर भारत रथ यात्रा मंगलवार को नूंह पहुंची। यह यात्रा नगर परिषद कार्यालय के बाहर पुराने दिल्ली–अलवर रोड पर लोगों के बीच पहुंची, जहां स्थानीय नागरिकों ने उत्साह के साथ इसका स्वागत किया।
आत्मनिर्भर भारत रथ यात्रा के संयोजक हरविंदर कोहली ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर इस यात्रा की शुरुआत 7 दिसंबर को कैथल से की गई थी। उन्होंने कहा कि यह रथ यात्रा विभिन्न जिलों से होते हुए नूंह पहुंची है और यहां से फरीदाबाद के लिए रवाना होगी, जहां इसका समापन किया जाएगा।
हरविंदर कोहली ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देना है, ताकि लोग देश में बने उत्पादों को अपनाएं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि स्थानीय कारीगरों और उद्योगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा के दौरान लोगों को स्वदेशी उत्पादों के महत्व और आत्मनिर्भरता के संदेश से अवगत कराया जा रहा है। नूंह में रथ यात्रा के आगमन पर आमजन में खासा उत्साह देखने को मिला और लोगों ने अभियान का समर्थन करते हुए स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया।
आत्मनिर्भर भारत रथ यात्रा के माध्यम से सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा देशवासियों को स्वदेशी के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि भारत आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बन सके।
