पूर्व मुख्यमंत्री चौo ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश-यात्रा पहुंची मेवात, मेवात के लोगों ने दी श्रद्धांजलि
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । अस्थि कलश यात्रा में चौटाला परिवार की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, विधायक आदित्य चौटाला व विधायक अर्जुन चौटाला मेवात पहुंचे
मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी की तरफ से इनेलो नेता चौधरी ताहिर हुसैन, जिलाध्यक्ष सुभान खाँ, हल्का अध्यक्ष इब्राहीम पहलवान ने चौटाला साहब को ख़िराज-ए-अकीदत पेश की
शनिवार को किसान-कमेरे वर्ग के मसीहा रहे, प्रदेश के पाँच बार के मुख्यमंत्री स्व: चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की अस्थि कलश-यात्रा नूँह की अनाज मंडी स्थित इनेलो कार्यालय पर पहुंची।
अस्थि कलश-यात्रा में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, विधायक आदित्य चौटाला, विधायक अर्जुन चौटाला प्रमुख रूप से मेवात पहुंचे।
इस अवसर पर नूँह से इनेलो के प्रत्याशी रहे चौधरी ताहिर हुसैन एडवोकेट, जिलाध्यक्ष सभान खाँ सिंगारिया व हल्का अध्यक्ष इब्राहीम पहलवान ने सैंकडों प्रमुख लोगों के साथ मेवात की 36 बिरादरी की तरफ से स्व: चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की।
विधायक अर्जुन चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने मेवात क्षेत्र के प्रति चौटाला साहब की फिक्र व लगाव को लोगों के सामने रखा। अर्जुन चौटाला ने वायदा किया कि चौटाला साहब की तरह ही वे और उनका परिवार मेवात क्षेत्र के लोगों से विशेष लगाव हमेशा बनाए रखेगा।
मेवात की 36 बिरादरी की तरफ से ख़िराज-ए-अकीदत पेश करते हुए इनेलो नेता चौधरी ताहिर हुसैन ने कहा कि स्व: चौधरी ओमप्रकाश चौटाला जैसी शख्सियतें सदियों में एकाध जन्म लेती हैं। चौटाला साहब ने हमेशा अपने जीवन में गरीब-मजलूम-किसानों के लिए संघर्ष किया है। उनका मेवात क्षेत्र व मेवात की जनता से विशेष लगाव था। वो हमेशा मेवात क्षेत्र के विकास के लिए फिक्रमंद रहते थे। उनके द्वारा किए गए देश, प्रदेश व खासतौर पर मेवात क्षेत्र के लिए विकास कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नूँह जिले को उन्हीं ने जिला बनाया था। उनके जाने से मेवात क्षेत्र के लोगों में गम का माहौल है। आज सैंकडों प्रमुख लोगों ने नम आंखों से उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत पेश की है।
यात्रा निकलने के बाद चौटाला साहब की अस्थियों को कोटला झील में विसर्जित किया गया।