कनीना मंडी में बढने लगी गेहूं की आवक

0

Oplus_131072

-फूड सप्लाई की ओर से 2425 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही खरीद
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की पुरानी मंडी में गेहूं की आवक बढने लगी है। खरीद एजेंसी फूड सप्लाई की ओर से सोमवार को पहले दिन 2236 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई वहीं मंगलवार को दूसरे दिन 118 किसानों का 4073 क्विंटल से अधिक गेहूं की खरीद की गई। खरीद अधिकारी ध्यान सिंह ने बताया कि मंडी में गेहूं खरीद की समुचित व्यवस्था की गई है। गेहूं खरीद के 72 घंटे में किसानों को भुगतान किया जाएगा। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करने की घोषणा की गई थी। लेकिन फसल कटाई के चलते गेहूं मंडी में नहीं पंहुच सका था। सोमवार से खरीद कार्य प्रारंभ हुआ। मार्केट कमेटी के सचिव विजय सिंह ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए मंडी में सभी बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एमएफएमबी पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा मंडी में फसल लेकर आने पर उन्हें कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। एमएसपी 2425 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीद की जा रही है। उन्होंने बताया कि मंडी में साफ-सफाई, टाॅयलेट, बिजली व पेयजल का प्रबंध किया गया है। इस मौके पर फूड सप्लाई विभाग के एएफएसओ केसर सिंह, निरीक्षक रमेश कुमार के अलावा नरेंद्र यादव, अशोक कुमार, रविंद्र बंसल उपस्थित थे।  

सरसों की 98 हजार क्विंटल की हुई आवक
मार्केट कमेटी सचिव विजय सिंह ने बताया कि कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में सरसों खरीद एजेंसी स्टेट वेयर हाउस द्वारा की जा रही है। मंगलवार तक 98 हजार क्विंटल सरसों की आवक हुई है तथा 75376 की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि उठान कार्य धीमा होने की वजह से मंडी ब्रेक होने की संभावना बन रही है। मार्केट कमेटी की ओर से इस बारे में उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवा दिया गया है। सरसों की खरीद एनसीसीएफ,नैशनल को-आॅपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन के माध्यम से स्टेट वेयर हाउस द्वारा की जा रही है। स्टेट वेयर हाउस की प्रबंधक सीमासिंह ने बताया कि सरसों को रेवाडी गोदाम में भेजा जाएगा जिसके लिए अनुमति मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि एमएसपी 5950 रूपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *