पुनहाना अनाज मंडी में धान व बाजरे की आवक ने पकड़ी रफ्तार।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | पुनहाना अनाज मंडी इन दिनों किसानों की फसलों से भरी हुई दिखाई दे रही है। मंडी में इस समय धान व बाजरा की अच्छी आवक हो रही है, जिससे मंडी लवा-लव भरी नजर आ रही है। पुनहाना अनाज मंडी में अब तक धान आवक 42598 और बाजरा 53397 तक खरीदा जा चुका है। मार्केट कमेटी द्वारा किसानों के लिए बेहतर सुविधा की गई है।
सरकार ने बाजरे का समर्थन मूल्य 2775 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है ।
शैलेंद्र बंसल मार्केट कमेटी अधिकारी ने बताया कि इस बार पुनहाना अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद नहीं हो रही है। धान की खरीद आढ़तियों द्वारा खुली बोली के माध्यम से की जा रही है। बाजरे की सरकारी खरीद जरूर शुरू की गई है, लेकिन लगातार हुई बरसात के कारण फसल की गुणवत्ता पर असर पड़ा है, जिसकी वजह से सरकारी खरीद नहीं की गई। उन्होंने कहा कि अनाज मंडी में किसानों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए ।
अधिकारियों के अनुसार, अब तक मंडी में करीब 53397 क्विंटल बाजरे की प्राइवेट खरीद हो चुकी है। इसके अलावा धान की बात करें तो 42598 खरीदा जा चुका है। उन्होंने ने कहा भावांतर भरपाई योजना के तहत सरकार किसानों के खातों में 575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से राशि डाली जाएंगी।
____________________________