कनीना मंडी में बढती जा रही बाजरे की आवक,सरकारी खरीद न होने के कारण औने-पौने भाव पर बेच रहे किसान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना की नयी आनाज मंडी चेलावास में बाजरे की आवक जारी है। किसान बाजरे से लदे वाहन लेकर मंडी में पंहुच रहे हैं। नयी मंडी में खरीद होने से किसान परेशान हैं जिन्होंने पुरानी मंडी में भी खरीद शुरू करने की मांग की है। कनीना-अटेली मार्ग पर रेवाडी-बीकानेर रेलवे लाईन पर आरओबी का निर्माण कार्य किये जाने के चलते किसान ग्रामीण लिंक मार्गों से जैसे-तैसे मंडी में जा रहे हैं। किसान खेत खाली कर रबि फसल की बिजाई की तैयारी करने में जुट गए है। खरीद एजेंसी हैफेड के अधिकारी बदरंग होने की वजह से बाजरे की सरकारी खरीद नहीं कर रहे हैं। उनकी ओर से रेवाडी लैब में बाजरे के सैंपल भेजे जा रहे हैं। जो मानकों पर खरे नहीं उतर रहे हैं । मार्केट कमेटी कनीना के सचिव मनोज पाराशर ने बताया कि सरकारी खरीद न होने पर प्राइवेट खरीद की जा रही है। जिसके रेट 1900 से 1950 तक आंके जा रहे है। बुधवार को करीब 1750 क्विंटल बाजरे की आवक हुई जिसके गेट पास जारी किए गए। इस मौके पर सतीश कुमार, मनीष गुप्ता, संदीप, आदेश,नरेश कुमार, राधेश्याम, अशोक कुमार उपस्थित थे।