एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सीआईए में तैनात एसपीओ को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा,पुलिसकर्मियों में मचा हडक़ंप।

-दबोचे गए आरोपित एसपीओ के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्जकर शुरु की जांच।
-साईबर अपराध में दर्ज एक मामले में से शिकायतकर्ता के भाई का नाम निकलवाने के लिए मांगी थी उसके परिजन से रिश्वत।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | एसीबी की टीम ने सीआईए फिरोजपुर झिरका में दबिश देकर एक एसपीओ को एक व्यक्ति से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने दबोचे गए एसपीओ के विरुद्ध भ्रष्ट्राचार अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस इस एसपीओ से गहनता से पूछताछ भी कर रही है।
एसीबी नूंह के निरीक्षक जयपाल ने बताया कि फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत साकरस गांव के शमशाद पुत्र लखपत ने शिकायत दी कि सीआईए फिरोजपुर झिरका में हकमुद्दीन नाम का एक एसपीओ तैनात है। शिकायत में शमशाद ने कहा कि एसपीओ हकमुद्दीन ने उससे कहा कि उसके भाई के विरुद्ध एक साईबर फ्राड़ के मामले में मुकदमा दर्ज है और वह अपने भाई को पेश करे।
शमशाद ने आरोप लगाया कि एसपीओ हकमुद्दीन ने उसके भाई को इस साईबर अपराध के मुकदमे में से निकलाने की एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी। जिस पर दोनों में 50 हजार रुपये देने की सहमति बन गई। शमशाद ने द्वारा विजीलेंंस के अधिकारियों को दी गई शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) नूंह के इंसपेक्टर जयपाल के नेतृत्व में एक टीम शुक्रवार 19 सितंबर को सीआईए फिरोजपुर झिरका के आसपास दबिश देने के लिए पहुंच गर्ई। जैसे ही शमशाद ने एसपीओ हकमुद्दीन को 40 हजार रुपये बतौर रिश्वत के दिए तो एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से 40 हजार रुपये बरामद कर लिए। पुलिस अधिकारियों ने एसपीओ हकमुद्दीन के विरुद्ध मामला दर्ज करवा दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारी दबोचे गए आरोपित से गहनता से पूछताछ कर रहे हैं।
वही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के निरीक्षक जयपाल ने बताया कि साकरस गांव के शमशाद के भाई के विरुद्ध दर्ज एक साइबर अपराध के मामले मेें से उसका नाम निकलवाने की एवज में एसपीओ हकमुद्दीन ने एक लाख रुपये की मांग की थी। इनकी 50 हजार रुपये में सेटलमेंट हो गई थी। शुक्रवार को जैसे ही शमशाद ने एसपीओ हकमुद्दीन को रिश्वत के 40 हजार रुपये दिए तो तुरंत की उसको रिश्वत की इस राशि सहित गिरफ्तार कर लिया गया। इसके विरुद्ध मामला दर्जकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।