नालंदा स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन
समाचार गेट/ओम यादव
फरीदाबाद। नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मछगर के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में डाॅक्टर जितेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई | सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके बाद छात्र एवं छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति की गईl छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देशभक्ति के गीतों ने समारोह में उपस्थित लोगों का मन जीत लिया एवं छात्रों द्वारा विभिन्न प्रांतों के लोकगीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अनेकता में एकता के सूत्र को प्रतिपादित किया। इस अवसर पर समाचार गेट के कार्यकारी संपादक नरवीर यादव को पौधा देकर सम्मानित किया। उन्होने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि
वार्षिक उत्सव का उद्देश्य छात्रों को मंच प्रदान करत ै ताकि वे अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और कौशल दिखा सकें। यह उत्सव छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को एक साथ लाता है, जिससे स्कूल में सौहार्द और एकता की भावना बढ़ती है।
