नूंह उपमंडल के गांव किरा स्थित वीर भगत सिंह गौशाला का वार्षिकोत्सव आयोजन किया गया

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | नूंह उपमंडल के गांव किरा स्थित वीर भगत सिंह गौशाला का वार्षिकोत्सव आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली मुख्याथिती, पूर्व मंत्री कुंवर संजय सिंह, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य सुरेंद्र पिंटू, खेल मंत्री गौरव गौतम की माता रतनदेवी, भाजपा के मेवात प्रभारी समय सिंह भाटी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पटेल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश मानुवास, नत्थूराम गुर्जर, रामकिशन भगत समेत करीब 40 गांवों के प्रमुख लोग व आस-पास के गांवों के लोगों ने बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौ-सेवा में अपना सहयोग दिया। मोहनलाल बडौली ने कहा कि गौशाला के दृढ़ीकरण के लिए प्रदेश की सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रदेश में गौसेवा आयोग बनाकर गाय और गौशाला की मजबूती के लिए काम किया जा रहा है।

गौशाला के प्रबंधक पंडित योगेश हिलालपुरिया ने मुख्यातिथी के समक्ष गौशाला में एक पक्का शेड, मैदान को पक्का करने व मुख्य द्वार से लेकर टीन शेड तक रास्ते के निर्माण जैसी प्रमुख मांगे रखी। जिस पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने सभी मांगों को पूरी करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह से आहवान किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम होना हमारी संपन्नता की निशानी है। प्राचीन समय में भारत में कोई होटल नहीं होते थे, लोगों को पेट भरने के लिए भोजन खरीदने की आवश्यकता नहीं होती थी। आज उन्हीं संपन्न दिनों को लौटाते हुए देश की मोदी सरकार ने हर व्यक्ति के भोजन की सरकार की तरफ से व्यवस्था की है। प्रदेश की सैनी सरकार लगातार किसानों से लेकर महिला, बुजुर्ग, युवा, मजदूर समेत प्रत्येक वर्ग के लिए अंतोदय का काम कर रही है। 12 मार्च को जब प्रदेश के निकाय चुनावों के परिणाम आएंगे तो प्रत्येक निकाय में कमल खिलेगा और केंद्र, प्रदेश से लेकर निकाय तक ट्रिपल इंजन की सरकार होगी, जो विकास की पटरी पर तेज गति से रफ्तार भरेगी।

गायों के लिए दान करना बनाएं आदत: भारतीय संस्कृति में दान की सबसे उच्च परंपरा है। हम सभी दान करते ही हैं और हम सभी के सहयोग से यह मेवात जैसे क्षेत्र की गौशालाएं अच्छे से चल रही है। सरकार भी इनके संचालन में अपना सहयोग देती है, लेकिन स्थानीय लोगों का सहयोग सबसे अहम है। हम सभी गौशालाओं में दान देना अपनी आदत में शामिल करें, ताकि प्रदेश में गौशालाओं की अच्छी व्यवस्था बन सके।

वहीं उन्होंने मेवात क्षेत्र के लोगों से आहवान किया कि वे मिलकर आपसी भाईचारे को मजबूत करें। कुछ लोगों ने राजनीतिक फायदे के लिए प्रदेश में भाजपा की फिर से सरकार न बने, इसके लिए साजिश रख 31 जुलाई 2023 जैसी घटना को अंजाम दिया। वे मेवात क्षेत्र में तो अपनी जीत हासिल कर गए, लेकिन बाकी प्रदेश में उन्हें नकार दिया गया। मेवात की जनता को भी अब ऐसे लोगों से सावधान होकर अपने हित और अहित को पहचानना होगा। मेवात का जो विकास भाजपा सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल में हुआ है, उतना आजतक नहीं हुआ। इसलिए ऐसे लोगों को छोड़ कमल के निशान में अपनी आस्था जताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *