स्वामी केशवानंद महाराज की बरसी पर अखंड पाठ 7 को
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | स्वामी केशवानंद महाराज की बरसी पर आगामी 7 नवबंर को अखंड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस बारे में महाराज पवन गिरी लहरोदा ने जन्म तलाई, छपार, लुधियाना के स्वामी गोविंदानंद शास्त्री के हवाले से बताया कि अखंड पाठ के समापन पर रविवार, 9 नवंबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्रधालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
